बीजेपी के पूर्व विधायक ने नौकरानी को पिलाया शराब, बंधक बनाकर रेप का आरोप

यूपी के पूर्व बीजेपी विधायक कौशलेंद्र नाथ योगी 'बाबा' पर उनकी नौकरानी ने शराब पिलाकर रेप का आरोप लगाया है. कौशलेंद्र तुलसीपुर बलरामपुर से विधायक है. नौकरानी सोमवार की रात से मकान में बंद थी. शोषण से परेशान होकर उसने देवर को फोन पर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
baba baba

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

यूपी के पूर्व बीजेपी विधायक कौशलेंद्र नाथ योगी 'बाबा' पर उनकी नौकरानी ने शराब पिलाकर रेप का आरोप लगाया है. कौशलेंद्र तुलसीपुर बलरामपुर से विधायक थे. नौकरानी सोमवार की रात से मकान में बंद थी. शोषण से परेशान होकर उसने अपने देवर को फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जानकारी के मुताबिक, देवर से बातचीत के बाद उसने अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद महिला को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला.

Advertisement

साल 2007 में बलरामपुर तुलसीपुर से बीजेपी विधायक रहे कौशलेंद्र नाथ योगी चिनहट के 9/541 गौरव विहार कालोनी में करीब दो साल से रहते हैं. एक प्राइवेट स्कूल में काम करने वाली नौकरानी कौशलेंद्र के घर खाना बनाने और साफ सफाई के लिए रोजाना आती थी. सोमवार को वह बाबा के मकान में आई. नौकरानी ने बताया कि बाबा ने उसे शराब पिलाकर कमरे में बंद कर दिया. नौकरानी का आरोप है कि इसके बाद उसके साथ कई बार रेप किया गया.

नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने कौशलेंद्र बाबा को हिरासत में ले लिया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.

नौकरानी से पूछताछ के बाद पुलिस ने कौशलेंद्र बाबा के बेडरूम में बने वार्डरोब से शराब की कई बोतलें और सेक्सवर्धक दवाइयां और अश्लील किताबें बरामद की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement