ट्वीट में बेटी का नाम लिए जाने पर भड़की सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पूर्व आईपीएल चीफ़ की मदद करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. बुधवार को उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब एक ट्वीट में आरोप लगाए गए कि उन्होंने अपनी बेटी को लंदन के मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने के लिए मदद ली थी.

Advertisement
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पूर्व आईपीएल चीफ़ की मदद करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. बुधवार को उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब एक ट्वीट में आरोप लगाए गए कि उन्होंने अपनी बेटी को लंदन के मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने के लिए मदद ली थी.

ट्वीट पर भड़की सुषमा
सुषमा स्वराज ने उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें लिखा गया था कि 'सुषमा मदद देने और लेने से अंजान नहीं हैं. उनकी बेटी नॉर्थ-ईस्ट कोटे से मेडिकल कॉलेज में पढ़ी है.'

Advertisement

लेकिन ट्विटर पर कई लोगों ने सुषमा को ऐसे ट्वीट्स नजरअंदाज करने की अपील की और अच्छा काम करने को कहा.

63 वर्षीय मंत्री ललित मोदी को पुर्तगाल जाने देने में मदद करने के इल्जाम झेल रही हैं. ये वहीं ललित मोदी हैं जो लंदन में रहते हैं और इनपर लगे इंडियन प्रीमियर लीग में अरबों रुपयों की धांधली के आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement