रोनाल्डो के नहीं, मेसी के दीवाने हैं पेले

ब्राजील के दिग्गज फुटबालर पेले ने कहा है कि अगर उन्हें चुनना हो तो वह पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बजाय अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को चुनेंगे.

Advertisement
पेले की फाइल फोटो पेले की फाइल फोटो

aajtak.in

  • साओ पाउलो,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

ब्राजील के दिग्गज फुटबालर पेले ने कहा है कि अगर उन्हें चुनना हो तो वह पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बजाय अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को चुनेंगे. पेले के अनुसार, मेसी को वह इसलिए चुनेंगे क्योंकि रोनाल्डो की अपेक्षा वह खुद गोल करने के अलावा गोल के अवसर बनाने में ज्यादा काबिल है.

रोनाल्डो स्पेन के शीर्ष लीग टूर्नामेंट 'ला लीगा' में इस समय 38 गोल के साथ सबसे आगे हैं, जबकि 12 गोल करने में उन्होंने मदद की है. दूसरी ओर मेसी ने अब तक 34 गोल किए हैं और 15 गोल के अवसर बनाए.

Advertisement

दोनों की तुलना नहीं कर सकते पेले ने कहा कि विश्व के इन दोनों शीर्ष स्ट्राइकरों में से किसी को नहीं चुनना चाहते, हालांकि उन्हें लगता है कि बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी का पलड़ा भारी है. स्पेन के रेडियो चैनल ने पेले के हवाले से कहा, ऐसा नहीं है कि मैं मेसी और रोनाल्डो में से किसी एक को अधिक पसंद करता हूं. जब लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं हमेशा कहता हूं कि आप उन दोनों की तुलना नहीं कर सकते.

पेले ने कहा, 'रोनाल्डो महान खिलाड़ी हैं, स्ट्राइकर के रूप में वह अधिक आक्रामक हैं और अधिक गोल करने की क्षमता रखते हैं. मेसी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गोल तो करते ही हैं, साथ ही वह अपने साथी खिलाड़ियों के लिए गोल के अवसर भी पैदा करते हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement