जल्द आएगा पेप्सी का स्मार्टफोन, Pepsi P1 होगा नाम

दुनिया की मशहूर फूड और सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Pepsico Inc अगले कुछ महीनों में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक पेप्सी ने स्मार्टफोन बनाने के लिए एक कंपनी के साथ करार किया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

दुनिया की मशहूर फूड और सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Pepsico Inc अगले कुछ महीनों में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक पेप्सी ने स्मार्टफोन बनाने के लिए एक कंपनी के साथ करार किया है.

एक चीनी टेक्नॉलोजी वेबसाइट के मुतबाकि पेप्सी के इस स्मार्टफोन का नाम Pepsi P1 होगा. इस स्मार्टफोन की फोटो भी लीक हुई है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा है.

एक चीनी वेबसाइट द्वारा लीक की गई Pepsi स्मार्टफोन की फोटो


कंपनी ने यह भी जानकारी दी है, कि इस स्मार्टफोन को Pepsico Inc नहीं बनाएगा, बल्कि उसकी पार्टनर कंपनी बनाएगी जिसके साथ उन्होंने करार किया है. हालांकि स्मार्टफोन Pepsi के नाम से ही बेचे जाएंगे.

Pepsi स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
अभी कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है पर लीक खबरों के मुताबिक, 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और MediaTek MT6592 चिपसेट लगा होगा. इस फोन की बैट्री 3,000mAh की होगी साथ ही इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट 5 मेगापिक्सल का होगा. पेप्सी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.

कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस फोन का प्रोडक्शन लिमिटेड किया जाएगा और सिर्फ चीन में ही उपलब्ध होगा. इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement