पाक एयरलाइंस को फेमा नोटिस पर केंद्र ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई

केंद्र सरकार ने कथित रूप से विदेशी विनिमय कानूनों का उल्लंघन कर संपत्ति खरीदने के मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार करने के लिए वित्त और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
Arun Jaitley Arun Jaitley

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा दिल्ली के कनॉट प्लेस में करोड़ों की अचल संपत्ति खरीदने का मामला गरमा गया है. केंद्र सरकार ने कथित रूप से विदेशी विनिमय कानूनों का उल्लंघन कर संपत्ति खरीदने के मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार करने के लिए वित्त और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

वित्त मंत्रालय ने यह बैठक अगले सप्ताह बुलाई है और इसमें रिजर्व बैंक, आर्थिक मामलात विभाग, राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि निदेशालय ने पिछले महीने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के स्थानीय कार्यालय को विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत नोटिस जारी किया था. यह नोटिस कंपनी द्वारा कनाट प्लेस के निकट छह फ्लैट खरीदने के संबंध में जारी किया गया.

जानकार सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस मामले में कानूनी स्थिति और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्मन के जवाब में पीआईए के स्थानीय अधिकारी पिछले सप्ताह ईडी जांचकर्ताओं से मिले थे और इन फ्लैटों की खरीद के बारे में अपनी आधिकारिक स्थिति रखी थी. यह फ्लैट नारायण मंजिल (बाराखंबा रोड क्षेत्र) के पांचवें और छठे माले पर है. पीआईए ने ये फ्लैट 2005 में खरीदे थे.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement