तमिलनाडु में देखा गया उड़ने वाला सांप

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक दुर्लभ प्रजाति का उड़ने वाला सांप देखा गया. तीन फुट लंबा यह सांप शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव में दिखाई दिया.

Advertisement
यह सांप 20 फुट तक छलांग लगा सकता है यह सांप 20 फुट तक छलांग लगा सकता है

रोहित गुप्ता

  • कोयंबटूर,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक दुर्लभ प्रजाति का उड़ने वाला सांप देखा गया. तीन फुट लंबा यह सांप शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव में दिखाई दिया.

किसान ने अपने खेत में देखा सांप
वेंकटेसन नाम के एक किसान ने शनिवार को देखा कि एक सांप उसके खेत में अपने शिकार को पकड़ने के लिए एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच उड़ान भर रहा है. सांप पकड़ने वाला एक दल उस सांप को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ सका.

Advertisement

यहां पाएं जाते हैं ऐसे सांप
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस तरह के सांप कंबोडिया, वियतनाम जैसे देशों में ड्राई जोन में पाए जाते हैं. श्रीलंका और भारत में ये सांप आम तौर पर नहीं देखे जाते.

बिना रुके 20 फुट तक उड़ने की क्षमता
इस सांप को क्रिसोपेलिया के तौर पर जाना जाता है. यह सांप 20 फुट तक बिना रुके उड़ सकता है. सांप को पकड़ने के बाद उसे पश्चिमी घाट के पुथुपाथी के वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement