तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक दुर्लभ प्रजाति का उड़ने वाला सांप देखा गया. तीन फुट लंबा यह सांप शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव में दिखाई दिया.
किसान ने अपने खेत में देखा सांप
वेंकटेसन नाम के एक किसान ने शनिवार को देखा कि एक सांप उसके खेत में अपने शिकार को
पकड़ने के लिए एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच उड़ान भर रहा है. सांप पकड़ने वाला एक दल उस सांप
को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ सका.
यहां पाएं जाते हैं ऐसे सांप
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस तरह के सांप कंबोडिया, वियतनाम जैसे देशों में ड्राई जोन में
पाए जाते हैं. श्रीलंका और भारत में ये सांप आम तौर पर नहीं देखे जाते.
बिना रुके 20 फुट तक उड़ने की क्षमता
इस सांप को क्रिसोपेलिया के तौर पर जाना जाता है. यह सांप 20 फुट तक बिना रुके उड़ सकता
है.
सांप को पकड़ने के बाद उसे पश्चिमी घाट के पुथुपाथी के वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया.
रोहित गुप्ता