ताप्ती नदी उफान पर, सूरत में बाढ़ का अलर्ट जारी, राशन इकट्ठा करने में जुटे लोग

दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से सूरत में बाढ़ के हालात हैं. नदी का पानी शहर में घुस चुका है. लगातार हो रही बारिश की वजह से उकाई डैम का जलस्तर बढ़ गया है. सूरत में बाढ़ की वजह ताप्ती नदी का पानी है. उकाई डैम ताप्ती नदी में करीब साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. नतीजा नदी का पानी शहर के निचले हिस्सों में भर गया. बड़ी-बड़ी इमारतों में पानी में घुस गया.

Advertisement

aajtak.in

  • सूरत,
  • 23 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से सूरत में बाढ़ के हालात हैं. नदी का पानी शहर में घुस चुका है. लगातार हो रही बारिश की वजह से उकाई डैम का जलस्तर बढ़ गया है. सूरत में बाढ़ की वजह ताप्ती नदी का पानी है. उकाई डैम ताप्ती नदी में करीब साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. नतीजा नदी का पानी शहर के निचले हिस्सों में भर गया. बड़ी-बड़ी इमारतों में पानी में घुस गया.

Advertisement

उकाई डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से तकरीबन साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे ताप्ती नदी उफान पर हैं. नतीजन शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ के हालत बन गये हैं.

पिछले चौबीस घंटे से सूरत सहित दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के चलते उकाई डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. डैम में करीबन 7.5 लाख क्यूसेक पानी बढ़ गया है. डैम के लेवल को मेंटेन करने के लिए प्रशासन ने बारी-बारी से पानी छोड़ने का सिलसिला जारी रखा है. बीती रात साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा जिसकी वजह से शहर के बीचों-बीच से बहने वाली ताप्ती नदी उफान पर है.

ताप्ती नदी का बहाव खतरे के निशान के आसपास ही है. नतीजतन शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. शहर के कतारगाम-वेडरोड और अमरोली-छापराभाटा इलाके में पानी का जमाव हो गया है. इन इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोग अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. शहर के लोगों में डर सा माहौल पैदा हो गया और बाढ़ की आशंका को देखते हुए वो दूध और दूसरी सभी चीजों को स्टॉक करने में जुट गए हैं.

Advertisement

2006 में आई भयानक बाढ़ से डरे सूरत के लोगों ने इस बार फिर अपनी कारों को बाढ़ के पानी में डूबने से बचाने के लिए उसे ताप्ती नदी पर बने पुल पर पार्क कर दिया है. इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गयी. इतना ही नहीं लोग ताप्ती नदी के किनारे आकर बढ़ते हुए पानी को देखकर आशंका के बीच पिस रहे हैं.

सात साल पहले 2006 में इसी तरह उकाई डैम से पानी छोड़े जाने से सूरत में बाढ़ आई थी जिससे लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. तब कई दिनों तक सूरत के लोगों को भूखे-प्यासे दिन गुजारना पड़ा था. अब दोबारा वही परिस्थिति पैदा होने पर लोग लोग डरे-सहमे हुए हैं और खाने पीने की चीजों को इक्टठा कर रहे हैं. दूसरी ओर आगे क्या होगा यह सोच कर लोगों की रुहें कांप रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement