मुंबई में तस्करी का बड़ा खुलासा- बनियान और जुराब में लाया गया था सोना!

मुंबई में सोने की तस्करी की चौंकाने वाली घटनाएं आई हैं. सिर्फ इसी महीने कस्टम ने एयरपोर्ट पर 13 किलो सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. लेकिन बरामदगी से भी ज्यादा अजीब है तस्करी के तौर तरीके. कोई सोना अपने बनियान में छुपा कर ला रहा है, तो कोई जुराबों में.

Advertisement
मुंबई में सोने की तस्करी की सनसनीखेज वारदात मुंबई में सोने की तस्करी की सनसनीखेज वारदात

मुकेश कुमार / विरेंद्रसिंह घुनावत

  • मुंबई,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

मुंबई में सोने की तस्करी की चौंकाने वाली घटनाएं आई हैं. सिर्फ इसी महीने कस्टम ने एयरपोर्ट पर 13 किलो सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. लेकिन बरामदगी से भी ज्यादा अजीब है तस्करी के तौर तरीके. कोई सोना अपने बनियान में छुपा कर ला रहा है, तो कोई जुराबों में.

मुंबई एयरपोर्ट पर कैद हुई तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयान करती हैं. यहां एक शख्स अपना हाथ आगे किए हुए खड़ा है, जबकि दूसरा एक-एक कर अपनी बनियान के अंदर से सोने के बिस्कुट निकाल कर उसके हाथ में रखता जा रहा है. इनका वजन 1698 ग्राम है. कीमत 51 लाख 52 हजार रुपये है.

Advertisement

इसी एयरपोर्ट पर सामने आई एक दूसरी घटना में एक जूते की तलाशी ली गई. जूते में जुराब भी है. जब जुराब के अंदर हाथ डाला गया, तो यहां भी सोने का बिस्कुट हाथ लगा. इस तरह 200-200 ग्राम के दो सोने के बिस्कुट बरामद हुए. इसकी कीमत करीब 12 लाख 13 हजार रुपये बताई जा रही है.

कस्टम की मानें तो नरेश सुधामो मट्टा नाम के एक मुसाफ़िर को जब दुबई से हिंदुस्तान आने पर उसकी तलाशी ली गई थी, तो कस्टम अधिकारियों को उसके खास तरीके से सिले गये बनियान से ये छह बिस्कुट मिले, जबकि जीतेंद्र कुमार खिलनानी नाम के एक दूसरे पैसेंजर ने जूते में सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे.

कस्टम अधिकारियों का कहना है कि दोनों पैसेंजरों के अलावा इस महीने और भी बहुत से मुसाफ़िरों को तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. इस तरह अब तक 13 किलो सोना मिला है, जिसकी क़ीमत करीब चार करोड़ रुपये है. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी तलाशी के दौरान करीब सवा दो किलो सोना बरामद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement