ग्रेटर नोएडा के एक गांव में पांच लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. सभी मृतक एक-दूसरे की जान बचाने के लिए कुएं में उतरे थे. पांच लोगों की अचानक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके की है. ग्रामीणों के मुताबिक, 28 साल का यदुवीर शनिवार को कुएं की सफाई के लिए उसमें उतरा था. काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब यदुवीर बाहर नहीं निकला, तो पास के ही खेत में काम कर रहे प्रेमपाल ने कुएं के पास जाकर देखा.
कुएं के अंदर यदुवीर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. प्रेमपाल ने अपनी पत्नी हेमलता को इस बारे में बताया और यदुवीर को बाहर निकालने के लिए वह भी कुएं में उतर गया. कुएं में उतरते ही प्रेमपाल भी बेहोश हो गया. जिसके बाद उसकी पत्नी की चीख-पुकार से वहां ग्रामीण जमा हो गए.
पति को बचाने में हेमलता भी हुई बेहोश
हेमलता पति को बचाने के लिए जैसे ही कुएं में उतरी, वह भी बेहोश हो गई. ऐसे ही गुलवीर और शिवकुमार भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे, मगर वह भी रहस्यमयी तरीके से बेहोश हो गए. पांच ग्रामीणों के कुएं में बेहोश होने की खबर से गांव में दहशत फैल गई.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को कुएं से बाहर निकाला. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जहरीली गैस हो सकती है मौत की वजह
ग्रामीणों के मुताबिक, कुएं की गहराई तकरीबन 15 फीट है. कुएं में इतना पानी भी नहीं था कि उनकी डूबने से मौत हो जाए. कई ग्रामीण कुएं में मौजूद जहरीली गैस को मौत का कारण मान रहे हैं. बहरहाल पांचों ग्रामीणों की मौत का रहस्य बरकरार है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कह रही है.
अरविंद ओझा / राहुल सिंह