महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बारे में पांच दिलचस्प बातें

फैसला हो चुका है. दिल्ली में नरेंद्र और महाराष्ट्र में देवेंद्र. 44 साल के देवेंद्र फड़नवीस बहुत जल्द महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. तेज-तर्रार और विनम्र राजनेता माने जाने वाले फड़नवीस का गैर-राजनीतिक पहलू भी बेहद दिलचस्प है. आइए आपको उनके व्यक्तित्व की पांच ऐसी बातों से रूबरू करवाते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement
devendra Fadnavis devendra Fadnavis

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

फैसला हो चुका है. दिल्ली में नरेंद्र और महाराष्ट्र में देवेंद्र. 44 साल के देवेंद्र फड़नवीस बहुत जल्द महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. तेज तर्रार और विनम्र राजनेता माने जाने वाले फड़नवीस का गैर-राजनीतिक पहलू भी बेहद दिलचस्प है. आइए आपको उनके व्यक्तित्व की पांच ऐसी बातों से रूबरू करवाते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement

1. एक जमाने में मॉडल थे
आपको जानकर हैरानी होगी कि देवेंद्र फड़नवीस एक जमाने में मॉडलिंग करते थे. लेकिन यह मॉडलिंग किसी चमकदार परदे पर नहीं, बल्कि एक गारमेंट शॉप के विज्ञापनों में नुमाया होती थी. इस काम के लिए उन्हें उनके एक दोस्त ने राजी किया था. सन 2006 में उनकी तस्वीरों वाले होर्डिंग पश्चिमी नागपुर में महीने भर तक लगे रहे थे. फड़नवीस ने ये विज्ञापन मुफ्त में किया था. अटल बिहारी वाजपेयी ने जब उन्हें किसी काम से दिल्ली बुलाया और वह पहुंचे तो अटल जी ने उनका 'आइए, आइए मॉडल जी' कहकर स्वागत किया.

2. राजनीति से ऊब गए थे
देवेंद्र फड़नवीस जब मेयर थे तो एक समय उन्हें राजनीतिक तौर-तरीके बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे थे. उस वक्त फड़नवीस ने सोचा था कि वह राजनीति छोड़कर लंदन चले जाएंगे और लॉ की आगे की पढ़ाई करेंगे. पढ़ाई के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में बतौर वकील नई शुरुआत करना चाहते थे. लेकिन दोस्तों की भारी मान-मनौव्वल के बाद वह ऐसा न करने को राजी हो गए.

Advertisement

3. पत्नी निजी बैंक में बड़ी अधिकारी
देवेंद्र की पत्नी अमृता फड़नवीस एक्सिस बैंक की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट हैं. पति के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने नौकरी जारी रखने का फैसला किया. उन्हें बाकायदा बैंक में एप्लीकेशन देनी पड़ेगी कि उनके पति पति का कर्यक्षेत्र मुंबई हो गया है, लिहाजा उनका ट्रांसफर कर दिया जाए.

4. खुद चूके, पर बेटी ने बनाया रिकॉर्ड
देवेंद्र फड़नवीस सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री का शरद पवार का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, लेकिन उनकी 5 साल की बेटी दिविजा ने रिकॉर्ड जरूर बना लिया. वह मुख्यमंत्री आवास में रहने वाली किसी मुख्यमंत्री की सबसे कम उम्र की बेटी बन जाएंगी. सन 1978 में जब शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी उम्र 38 साल थी और उनकी बेटी सुप्रिया सुले 9 साल की थीं. दिविजा न सिर्फ पापा की पार्टी का नाम जानती है बल्कि शीशे के सामने खड़े होकर देवेंद्र की तरह भाषण भी देती है.

5. म्यूजिक का कीड़ा
देवेंद्र फड़नवीस संगीत के बड़े शौकीन हैं. दोस्तों के मुताबिक, उन्हें सैकड़ों हिंदी और मराठी गाने मुंहजबानी याद हैं. उनके दोस्त संजय बांगले ने एक अखबार को बताया, 'आप एक गाना शुरू कीजिए और देवेंद्र अंतरा-दर-अंतरा उसे आगे बढ़ाते जाएंगे. वह चीजें बहुत जल्दी याद करते हैं.'

Advertisement


पढ़ें: IPhone के मुरीद हैं फड़नवीस

पढ़ें: फड़नवीस के खिलाफ हैं दंगों के 22 केस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement