आज दिल्ली लौटेंगे अरविंद केजरीवाल

बंगलुरु स्थित एक निजी अस्पताल में प्राकृतिक उपचार करा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी खांसी व मधुमेह अब नियंत्रण में है. पूरी तरह स्वस्थ होकर वह सोमवार को दिल्ली लौटेंगे. एक चिकित्सक ने रविवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

बंगलुरु स्थित एक निजी अस्पताल में प्राकृतिक उपचार करा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी खांसी व मधुमेह अब नियंत्रण में है. पूरी तरह स्वस्थ होकर वह सोमवार को दिल्ली लौटेंगे. एक चिकित्सक ने रविवार को यह जानकारी दी.

कैसे खांसीयुक्त से खांसीमुक्त हुए केजरीवाल

जिंदल नेचरकेयर इंस्टीट्यूट में चिकित्सक थाम्पी ने कहा, 'वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और खुश हैं, क्योंकि अब वह अपनी पुरानी खांसी से निजात पा चुके हैं और उनका ब्लड शुगर भी सामान्य (90-130) के बीच है.'

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को अस्पताल से सोमवार को आखिरी जांच के बाद दोपहर दो बजे छुट्टी मिलने की उम्मीद है. साथ ही उन्हें आगे भी स्वस्थ रहने के लिए आहार और व्यायाम संबंधी निर्देश भी दिए जाएंगे.

केजरीवाल के व्यस्त जीवन को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें नियंत्रित आहार, समय पर खाना खाने तथा सुबह जल्दी उठने के लिए रात में जल्द सोने की सलाह दी है. अस्पताल में केजरीवाल अपनी मां गीता देवी तथा पिता गोविंद राम के साथ ठहरे हुए हैं.

नेचुरोपैथी में चूंकि किसी तरह की दवा नहीं दी जाती, बल्कि योग क्रियाओं एवं प्राणायाम के जरिए शरीर को हानिकारक तत्वों से मुक्त किया जाता है. केजरीवाल इससे पहले भी 2012 में 'प्रोटेस्ट अगेंस्ट करप्शन' के अगुवा अन्ना हजारे के साथ इसी अस्पताल में तीन सप्ताह तक उपचार करवा चुके हैं.

Advertisement

चूंकि इस अस्पताल में उपचार के दौरान मरीजों को मोबाइल या टेलीविजन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होती और न ही उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने दिया जाता है, इसलिए केजरीवाल भी पिछले 10 दिनों से इन सबसे दूर थे.

इनपुट-IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement