अमेरिकी 'बिग ब्रदर' में पहली बार दिखेगी ट्रांसजेंडर कंटेस्टेंट

रिएलिटी टेलीविजन शो 'ब्रिग ब्रदर' के आनेवाले अमेरिकी सीरीज में पहली बार कोई ट्रांसजेडर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने जा रही हैं.

Advertisement
Audrey Middleton Audrey Middleton

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

रिएलिटी टेलीविजन शो 'ब्रिग ब्रदर' के आनेवाले अमेरिकी सीरीज में पहली बार कोई ट्रांसजेडर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने जा रही हैं. 25 वर्षीय ऑड्रे मिडलटन जिनका नाम पहले एडम था, अमेरिकी 'बिग ब्रदर' के 17वें सीरीज में हिस्सा लेंगी. एक वेबसाइट के अनुसार, 'ऑड्रे मिडलटन 'बिग ब्रदर' की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. उन्होंने शो में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आवेदन में विस्तृत रूप से जेंडर ट्रांसप्लांट के प्रोसेस की जानकारी दी थी.'

Advertisement

शो के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार, 24 जून से प्रसारित होने वाले 'बिग ब्रदर ' के पहले एपीसोड में ऑड्रे शो के दूसरे प्रतिभागियों के साथ जेंडर ट्रांसप्लांट के प्रोसेस का अनुभव अपने शब्दों में साझा करेंगी.

ऑड्रे पेशे से एक डिजिटल मीडिया कंसल्टेंट हैं और जॉर्जिया की रहने वाली हैं. उनके द्वारा शो को दी गई जानकारी के मुताबिक वह तैराक और मार्शल आर्ट की खिलाड़ी रह चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement