17 साल में पहली बार बदली कांग्रेस की तस्वीर, सोनिया के बजाय राहुल ने फाइनल की महिला कांग्रेस कमेटी

17 साल में पहली बार कांग्रेस की तस्वीर बदलती दिख रही है. बीते दिनों पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा था कि पार्टी में अब फैसले वही लेंगे. और वही हो गया. राहुल ने औपचारिक तौर पर फैसले लेने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

17 साल में पहली बार कांग्रेस की तस्वीर बदलती दिख रही है. बीते दिनों पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा था कि पार्टी में अब फैसले वही लेंगे. और वही हो गया. राहुल ने औपचारिक तौर पर फैसले लेने शुरू कर दिए हैं.

17 साल में पहली बार पार्टी की कोई कमेटी सोनिया गांधी के अलावा किसी ने दूसरे नेता ने फाइनल की है. महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की नियुक्ति पर राहुल गांधी के हस्ताक्षर हुए हैं. कमेटी उन्होंने की फाइनल की है.

Advertisement

 

...तो राहुल युग शुरू
अब तक ये फैसले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही करती आई थीं. किसी भी कमेटी पर उनके ही हस्ताक्षर होते थे. लेकिन मंगलवार को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस पदाधिकारियों और चार राज्यों की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई. इन सभी को राहुल ने फाइनल किया. इसे कांग्रेस में राहुल युग की शुरुआत माना जा रहा है. कांग्रेस सांसद जनार्दन द्विवेदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है.

नगमा बनीं महासचिव
अभिनेत्री नगमा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement