पहली बार शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म 'शानदार' के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इस फिल्म का पहला ऑफिशियल लुक जारी हो गया है.
फिल्म के इस पहले लुक में शाहिद और आलिया बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस लुक को
शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Shhh… They’re Sleeping, DND till tomorrow #ShaandaarFirstLookTomorrow @aliaa08 @shahidkapoor pic.twitter.com/K7shA1V8gb
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 4, 2015इस लुक में आलिया भट्ट और शाहिद को एक बेंच पर नींद में लेटे दिखाया गया है. इस लुक के साथ यह भी
लिखा गया है and they wake up tomorrow यानी दोनों कल जागेंगे. इससे साफ जाहिर है कि इस फिल्म का अगला
लुक कल यानी बुधवार को भी रिलीज होगा जिसमें आलिया और शाहिद नींद में नहीं बल्कि होशो-हवास में नजर आने वाले हैं. फिल्म में आलिया भट्ट , शाहिद कपूर के अलावा पंकज कपूर और संजय कपूर भी नजर आएंगे. डेस्टीनेशन वेडिंग पर बनी फिल्म 'शानदार' सबसे महंगी फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म से शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी.
aajtak.in