देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'गंगाजल 2' का पहला लुक सोशल नेटवर्क पर खूब शेयर हो रहा है.
इस लुक में प्रियंका पुलिस ऑफिसर की लुक में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका आभा माथुर का किरदार अदा कर रही हैं. यह फिल्म प्रकाश झा द्वारा निर्मित गंगाजल की सीक्वल है. पहले रिलीज हुई फिल्म 'गंगाजल' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन खबरों के मुताबिक गंगाजल 2 में अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग प्रकाश झा की बाकी फिल्मों की तरह भोपाल में ही होगी जिसके लिए उन्होंने ट्विट भी किया.
aajtak.in