डायरेक्टर मधुर भंडाकर अपनी अगली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर खासी गोपनीयता बरत रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू
हो चुकी है और सेट पर किसी को भी कैमरा या मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं है. इसकी वजह यह है कि मधुर
अपनी फिल्म का लुक और इसकी लीड पांच एक्ट्रेस को लेकर फिलहाल प्रचार नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि यह
भी प्रचार का एक तरीका है कि फिल्म के लुक को लेकर लोगों में सुगबुगाहट तो रहे, मगर सब कुछ ओपन न हो जाए.
फिर भी एक बॉलीवुड गॉसिप साइट ने फिल्म के फर्स्ट लुक को आउट कर ही दिया.
पढ़ें: मधुर भंडारकर की फिल्म
'कैलेंडर गर्ल्स' की शूटिंग शुरू
इसमें पांच यंग मॉडल्स गोल्डन बिकिनी में नजर आ रही हैं. बताया जाता है कि इन मॉडल्स को मधुर ने देश के पांच अलग
अलग शहरों से चुना है. इनमें से कुछ मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम बना चुकी हैं, जबकि कुछ शुरुआती दौर में हैं. ये मॉडल्स
कौन हैं, इस बारे में अभी डायरेक्टर ने चुप्पी साध रखी है.
पढ़ें: आइटम गर्ल पर फिल्म बनाएंगे मधुर, प्रियंको चोपड़ा होंगी हिरोइन
फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि एक खास कैलेंडर शूट के लिए टैलेंट हंट होता है. इसके लिए पांच मॉडल चुनी जाती हैं. इस ग्लैमर कैलेंडर शूट के बाद इन मॉडल्स की लाइफ बदल जाती है. उनके हिस्से पैसा, शोहरत और बहुत कुछ आता है. सब इसको अलग अलग ढंग से हैंडल करती हैं.
मधुर इससे पहले ग्लमैर इंडस्ट्री पर फैशन और हीरोइन नाम की फिल्में बना चुके हैं.पढ़ें: मोदी
पर फिल्म बनाएंगे मधुर भंडारकर!
aajtak.in