ईद का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की ओर से उनके फैन्स के लिए सरप्राइज पर सरप्राइज दिए जा रहे हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि सलमान इस फिल्म के लिए ईद स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग कर रहे हैं और अब इस गाने का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है. इस गाने के बोल हैं 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' .
'बजरंगी भाईजान ' की टीम की ओर से शेयर किया गया यह फर्स्ट लुक सलमान खान के फैन्स के लिए एक खास सरप्राइज है. इस तस्वीर में सलमान और करीना शानदार लुक में नजर आ रहे हैं. यह गाना अगले दो से तीन दिनों में रिलीज हो जाएगा.
ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान खान , करीना कपूर के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल अदा कर रहे हैं.
aajtak.in