हल्दीराम का प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में आज शाम भयंकर आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. नोएडा के सेक्टर 68 ए-11 में स्थित 'हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड' नाम की इस कंपनी में हल्दीराम की नमकीन और मिठाई बनाई जाती थी. वहीं कंपनी के कर्मचारियों की मानें तो ब्रॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग में सब कुछ जलने लगा. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया और पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर दमकल की लगभग डेढ़ दर्जन गाड़ियां पंहुच गईं. लगभग 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. गनीमत है कि अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग कंपनी में लगभग साढ़े सात बजे लगी लेकिन दमकल की गाड़ियां आग लगने के लगभग एक घंटे बाद पंहुचीं. ताजा जानकारी के हिसाब से अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
अनुज मिश्रा