दिल्ली: कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 40 लोगों को बचाया गया

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में गुरुवार तड़के 2 बजकर 10 मिनट पर एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी थी, जिसमें प्लास्टिक का मटेरियल रखा हुआ. आग की लपटें तेजी से फैलती हुई बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई.

Advertisement
बिल्डिंग में लगी आग (फाइल फोटो- Aajtak) बिल्डिंग में लगी आग (फाइल फोटो- Aajtak)

राम किंकर सिंह / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

  • कृष्णा नगर इलाके में बिल्डिंग में लगी आग
  • जलती बिल्डिंग से 40 लोगों को बचाया गया

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में गुरुवार तड़के 2 बजकर 10 मिनट पर एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी थी, जिसमें प्लास्टिक का मटेरियल रखा हुआ. आग की लपटें तेजी से फैलती हुई बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई.

Advertisement

बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी दिल्ली फायर सर्विस मिली. जिसके बाद मौके पर फायर टेंडर को भेजा गया. फायर टेंडर के मौके पर पहुंचने तक आग की लपटें ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल तक फैल चुकी थी.

फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचते ही बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया और ऐसे में एक और त्रासदी टल गई. फायर सर्विस ने जलती हुई बिल्डिंग में फंसे 40 लोगों को बचाया. आग पर काबू पाने के लिए मौके 5 फायर टेंडर पहुंचे थे.

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में प्लास्टिक का मेटेरियल रखा था, जिसके कारण आग की लपटें तेजी से ऊपर के फ्लोर तक फैलती चली गई.

नरेला की दो फैक्ट्रियों में लगी थी आग

बाहरी दिल्ली के नरेला में 24 दिसंबर को एक फुटवेयर की फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग ने दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. हालांकि, इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक दमकल कर्मी घायल हो गया. इसके अलावा नरेला की एक और फैक्ट्री में आग लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement