दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग बेकाबू, धुएं से प्रदूषण बढ़ने का खतरा

दिल्ली के भलस्वा के लैंडफिल साइट पर भयंकर आग लगी है. आग की चपेट में लैंडफिल साइट का एक बड़ा हिस्सा आ गया है. आग की वजह से साइट के आस-पास के इलाकों में धुआं भर गया है. जानकार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका जता रहे हैं.

Advertisement
कई दिनों से लगातार धुआं उठ रहा है कई दिनों से लगातार धुआं उठ रहा है

कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

दिल्ली के भलस्वा के लैंडफिल साइट पर भयंकर आग लगी है. आग की चपेट में लैंडफिल साइट का एक बड़ा हिस्सा आ गया है. आग की वजह से साइट के आस-पास के इलाकों में धुआं भर गया है. जानकार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका जता रहे हैं.

आसमान में धुएं का गुबार
भलस्वा इलाके में लगी इस आग की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. धुएं का गुबार लगातार आसमान को कब्जा कर रहा है. जिस साइट पर ये आग लगी है वो नॉर्थ एमसीडी के अधीन आती है.

Advertisement

प्रदूषण के स्तर में इजाफे की आशंका
जानकारों के मुताबिक धुएं से पूरी दिल्ली प्रदूषण की चपेट में आ सकती है और लोगों में सांस से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती है. इस आग को लगे कई दिन हो चुके हैं और लगातार धुआं बढ़ता जा रहा है. अब तक आग बुझाने के लिए तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं.

आग को लेकर राजनीति
गौरतलब है कि दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में कूड़े की ढेर में आग लगने की खबर सामने आई थीं. उस वक्त भी भलस्वा के लैंडफिल साइट में आग लगी थी. इस आगे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि बीजेपी ने साजिशन ये आग लगवाई. गोपाल राय का कहना था कि ऑड-ईवन को नाकाम करने के लिए और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने के लिए बीजेपी ने साजिशन ये आग लगवाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement