JNU में लव जिहाद पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर हिंसा, 3 मामले दर्ज

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कुछ विद्यार्थियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी, जिसके आधार एक मामला दर्ज किया गया.

Advertisement
छात्रों ने किया था विरोध छात्रों ने किया था विरोध

सना जैदी / राम किंकर सिंह / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में लव जिहाद और धर्मांतरण के ऊपर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर हुई हिंसा और हंगामे के मामले में वसंत कुंज नॉर्थ थाने में तीन मामले दर्ज किए हैं.

पुलिस को इस मामले में कई शिकायतें मिली थीं, इन शिकायतों का विश्लेषण करने के बाद मामले दर्ज किए गए हैं. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कुछ विद्यार्थियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी, जिसके आधार एक मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड योगेश कुमार की शिकायत पर मोहित कुमार पांडे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पांडे ने कथित रुप से योगेश कुमार के पैर पर कार चढ़ा दी थी, जिससे उसके पैर में जख्म हो गया. तीसरा मामला एक छात्रा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, उसने चोट पहुंचाने और गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

एबीवीपी ने वसंत कुंज थाने में की शिकायत

एबीवीपी ने 27 अप्रैल को जेएनयू के इतिहास में काला दिन बताया. उन्होंने लव जिहाद पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वामपंथियों का ज़ोरदार विरोध किया. सौरभ शर्मा, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, एबीवीपी व पूर्व संयुक्त सचिव जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं के ऊपर गोरिल्ला अटैक किया गया. इन द नेम ऑफ लव मूवी स्क्रीनिंग के दौरान जेएनयू में वामपंथियों द्वारा स्क्रीन का तार तोड़ा गया. उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और उनके कपड़े भी फाड़े गए.

Advertisement

वामपंथियों ने दी धमकी

संगीन इल्जाम लगाते हुए सौरभ ने कहा कि वामपंथियों ने हमारी छात्रा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़े. साथ ही रेप करने की धमकी भी दी है. सरेआम हमारे कार्यकर्ताओं को गालियां दी जा रही हैं. सौरभ ने कहा कि वामपंथियों द्वारा हमें जान से मारने की धमकी दी गई है. इन सभी मामलों को लेकर वसंतकुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

उन्होंने जेएनयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. साथ ही प्रशासन से वामपंथियों की गुंडागर्दी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.  

छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प

गौरतलब है कि जेएनयू में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार शाम छात्रों के गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. कैंपस में विवेकानंद विचार मंच और ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से 'In the name of love' के नाम से एक फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी, जिस पर छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए.

इस फिल्म में केरल में लव जेहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया गया है. स्क्रीनिंग के विरोध में JNU स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट विंग के छात्र यहां प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तभी राइट विंग और लेफ्ट विंग के गुट आपस में भिड़ गए.छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई और कई छात्र-छात्राएं जख्मी भी हुए. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement