100 करोड़ की पेंटिंग चोरी होने का बहाना बनाकर अपने दोस्तों पर गलत इल्जाम लगाने के आरोप में अतुल्य मफतलाल की पत्नी और सोशलाइट शीतल मफतलाल के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है.
मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने यह एफआईआर तब दर्ज की, जब शीतल के देवर अजय मफतलाल और दोस्त यास्मीन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की. शीतल ने इन दोनों पर पेंटिंग चोरी करने का झूठा आरोप लगाया था.
असल में शीतल ने असली पेंटिंग चुराकर उन्हें नकली पेंटिंग से बदलने का यह आरोप अपने दोस्तों यास्मीन, आरिफ पटेल और फारूक वाडिया पर लगाया था. यास्मीन के अनुसार जब शीतल की उसके पति अतुल्य से अलग होने की बात चल रही थी, तो शीतल के दोस्त इन पेंटिंग को संभालकर रखने को राजी हो गए थे. लेकिन बाद में सच सामने आया कि पेंटिंग्स पर मफतलाल कंपनी का अधिकार था.
शीतल पर अपने दोस्तों के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अब केस चलेगा. शीतल के इन कथित दोस्तों के पास यह साबित करने के लिए काफी सबूत हैं कि शीतल ने खुद धोखेबाजी की और इस झूठमूठ की चोरी के लिए मासूम लोगों को फंसाने का प्लान बनाया था. आरिफ पटेल का भी मानना है कि पुलिस ने शीतल के खिलाफ जो केस बनाया है वो शीशे की तरह साफ है.
aajtak.in