कांग्रेस विधायक ने हेलमेट से पुलिस वाले को पीटा, FIR दर्ज

कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी पर एक पुलिस कांस्टेबल को पीटने का आरोप लगा है. कांस्टेबल ने इस बारे में आईपीसी की तीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें से दो गैर-जमानती हैं.

Advertisement
रूपज्योति कुर्मी रूपज्योति कुर्मी

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 23 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

असम से कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी पर एक पुलिस कांस्टेबल को पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित कांस्टेबल ने इस बारे में आईपीसी की तीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिनमें से दो गैर-जमानती हैं.

विधायक की पिटाई से घायल हुए कांस्टेबल कमल मोहन का जोरहट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. उनके सिर में चोटें आई हैं.

Advertisement

कांस्टेबल के मुताबिक, विधायक की गाड़ी गुजर रही थी. इस दौरान कमल मोहन पुलिस की एक गाड़ी चला रहे थे. रास्ता जाम करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने हेलमेट से उनकी पिटाई कर दी.

आरोपी रुपज्योति कुर्मी मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के गृह जिले जोरहट के मरियानी एलएसी से विधायक हैं. उनके खिलाफ धारा 341, 294, 332-34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement