आयकर विभाग को 5 लाख तक का रिफंड तुरंत रिलीज करने का आदेश, 14 लाख लोगों को फायदा

देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे देशवासियों और कारोबारियों को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग से 5 लाख रु पये तक के टैक्स रिफंड को तुरंतजारी करने का आदेश दिया है.

Advertisement
वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

  • सरकार के इस फैसले से 14 लाख टैक्सपेयर्स को फायदा होगा
  • जीएसटी और कस्टम के टैक्स रिफंड भी जारी करने का आदेश

कोरोना वायरस से लॉकडाउन के बीच आयकर विभाग ने आम टैक्सपेयर्स और बिजनेसमैन को बड़ी राहत दी है. दरअसल, देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे देशवासियों और कारोबारियों को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग से तुरंत 5 लाख रुपये तक के टैक्स रिफंड को जारी करने का आदेश दिया है.

Advertisement

कोरोना संकट को देखते हुए वित्त मंत्रालय का फैसला

सरकार के इस फैसले से 14 लाख टैक्सपेयर्स को फायदा होगा, उन्हें तुरंत रिफंड मिलने से नकदी की दिक्कत नहीं होगी. दरअसल नियम के तरह रिफंड में 2 महीने तक का वक्त लग जाता है. क्योंकि टैक्स रिटर्न फाइल होने के बाद आयकर विभाग ई-वेरिफिकेशन करता है, और फिर रिफंड का प्रोसेस शुरू किया जाता है. हालांकि कुछ लोगों को 15 दिनों में भी रिफंड मिल जाता है.

आयकर रिफंड का स्टेटस इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल और एनएसडीएल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. करदाताओं को वहां अपना पैन नंबर और असेसमेंट इयर दर्ज करना होगा.

इसे पढ़ें: लॉकडाउन के बीच सरकार का इकोनॉमी बूस्टर डोज, 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

जीएसटी और कस्टम रिफंड के भी आदेश

इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने जीएसटी और कस्टम के टैक्स रिफंड भी जारी करने का आदेश दिया है. इससे 1 लाख बिजनेसमैन और MSME को राहत मिलेगी. सरकार कुल 18 हजार करोड़ रुपये का रिफंड जारी करेगी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण बोलीं- निवेश जरूरी, सिर्फ सरकारी खर्च से नहीं आएगी इकोनॉमी में तेजी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement