बजट पर जेटली की विपक्ष को दो टूक, पैसों पर राज्यों से भेदभाव नहीं

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पर विपक्ष के हमलों का जवाब दिया. सोमवार को सदन में आम बजट पर चर्चा शुरू हुई और विपक्ष ने बजट पर तीखा हमला बोलते हुए इसे गरीब विरोधी कॉरपोरेट बजट करार दिया, इसके जवाब में जेटली ने मंगलवार को कहा कि बजट में सभी का ध्यान रखा गया है और किसी के भी साथ भेदभाव की बात बेबुनियाद है.

Advertisement
लोकसभा में अरुण जेटली लोकसभा में अरुण जेटली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पर विपक्ष के हमलों का जवाब दिया. सोमवार को सदन में आम बजट पर चर्चा शुरू हुई और विपक्ष ने बजट पर तीखा हमला बोलते हुए इसे गरीब विरोधी कॉरपोरेट बजट करार दिया, इसके जवाब में जेटली ने मंगलवार को कहा कि बजट में सभी का ध्यान रखा गया है और किसी के भी साथ भेदभाव की बात बेबुनियाद है. जेटली ने कहा कि उन्होंने बजट में किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया है.

Advertisement

जेटली ने और क्या कहा-

02:36 PM: हर बजट में दिया करदाता को छूट.
02:34 PM: यूपी को दिया सबसे ज्यादा फंड.
02:33 PM: दुनियाभर में हमारे विकास दर का मजाक उड़ता था.
02:31 PM: हमारी विकास दर बढ़ी.
02:30 PM: देश में संसाधन बढ़ने लगे.
02:29 PM: राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपये ज्यादा दिए.
02:28 PM: हमें देसी और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के निवेश चाहिए.
02:26 PM: देश को निवेश की जरूरत है.
02:24 PM: हमारी कोशि‍श है कि एक गैर-पेंशनयाफ्ता समाज को पेंशन समाज में बदला जाए.
02:23 PM: हम धीरे-धीरे सभी सब्सि‍डी को डायरेक्ट बेनिफ‍िट ट्रांसफर में बदल देंगे.
02:22 PM: पिछले दो बजटों में 1.7 लाख रुपये की अतिरिक्त कर छूट.
02:21 PM: हम मनरेगा पर और ज्यादा खर्च करने की योजना रखते हैं ताकि गांव में मजदूरों को ज्यादा मजदूरी मिले.
02:20 PM: पहली बार हमने सोचा कि हम उन क्षेत्रों में भी फंड जारी करें, जहां अभी तक कोई फंड नहीं.
02:19 PM: हम वित्तीय वर्ष 16 में पिछले साल के मुकाबले हर क्षेत्र में ज्यादा खर्च करेंगे.
02:18 PM: केंद्र 23 योजनाओं का पूरी तरह खर्च उठा रही है.
02:17 PM: राज्यों का वित्तीय घाटा 2.3 फीसद है, जो केंद्र से बेहतर है.
02:16 PM: हमने बिहार को 53,273 करोड़ रुपये दिए.
02:15 PM: पिछली सरकार के विकास दर का मजाक उड़ता था.
02:14 PM: राज्यों को सबसे अधि‍क पैसा दिया.
02:12 PM: किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं.
02:10 PM: यूपीए ऐलान ज्यादा करता था, पैसे कम देता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement