Film Wrap: कोरोना पर कन‍िका ने तोड़ी चुप्पी, इरफान ने वीडियो कॉल से किए मां के अंतिम दर्शन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रव‍िवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड सिंगर कन‍िका कपूर ने कोरोना वायरस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं एक्टर इरफान खान ने वीड‍ियो कॉन्फ्रेंस‍िंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए

Advertisement
इरफान खान, कन‍िका कपूर इरफान खान, कन‍िका कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रव‍िवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड सिंगर कन‍िका कपूर ने कोरोना वायरस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं एक्टर इरफान खान ने वीड‍ियो कॉन्फ्रेंस‍िंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए.

कोरोना: लापरवाही के आरोपों के बीच कनिका ने तोड़ी चुप्पी, बताई मामले की पूरी सच्चाई

Advertisement

सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली शख्स थीं जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था. पिछले महीने कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चला और उन्हें क्वारनटीन में रखा गया. इलाज के बाद जब तीन बार कोरोना नेगेटिव आया तो कनिका को डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन फिर भी लोगों ने उन पर लापरवाही के कई आरोप लगाए. उनको लेकर कई तरह की विवादित बातें भी सामने आईं. लेकिन कनिका ने लंबे समय तक इन आरोपों पर कुछ नहीं बोला.

रामायण की कास्ट को राजीव गांधी ने किया था सम्मानित, 'सीता' ने शेयर की तस्वीर

रामायण के पुन: प्रसारण के साथ ही इसके कलाकारों को लेकर चर्चाएं भी फिर से शुरू हो गईं. रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था. सोशल मीडिया पर दोनों के हजारों फॉलोअर्स हैं. अब दीपिका ने अपने फैन्स के लिए एक खास तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

लॉकडाउन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने इरफान

एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम ने शनिवार शाम को जयपुर में अंतिम सांस ली. लंबे समय से खराब तबीयत के चलते उनका निधन हो गया. लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से अपनी मां को अंतिम बार नहीं देख पाए. लॉकडाउन की वजह से मुंबई में रह रहे इरफान अपनी मां के पास जयपुर नहीं जा सकते थे लेकिन खबरों के मुताबिक वो अपनी मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा जरूर बने हैं.

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में भारत की जनता महीने भर से जी रही है और ऐसे में लोगों का परेशान होना बनता है. बाहर निकलना और लोगों का कामकाज तो बंद है ही साथ ही राशन के अलावा कोई और सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जिसमें उनका छुपा रूप सबको देखने को मिल गया है.

शाहिर शेख से शादी करना चाहती हैं कसौटी की ये एक्ट्रेस, पहले से हैं मैरिड

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम एक्टर शाहिर शेख टेलीविजन के पॉपुलर स्टार हैं. आम लड़कियों के अलावा सेलिब्र‍िटीज भी उनके कायल हैं. इस बात का सबूत खुद उनके एक लाइव चैट में देखने को मिला है. जिस सेलिब्रिटी की बात हम कर रहे हैं, वो खुद भी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और कसौटी जिंदगी की 2 में उनका अहम किरदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement