फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
कोरोना: अपने सेल्फ क्वारनटीन टाइम में योग कर रही हैं तमन्ना भाटिया, देखें Video
कोरोना वायरस के चलते टीवी, बॉलीवुड और यहां तक कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी विराम लग गया है. ज्यादातर फिल्मों की रिलीज को आगे बाधा दिया गया है तो वहीं कई की शूटिंग को रद्द कर दिया था. 19 से 31 मार्च तक फिल्मी दुनिया में काम रुका हुआ है ऐसे में सभी स्टार्स घर पर रुककर परिवार, पार्टनर और अपने आप के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. इन्हीं में से एक है बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया.
दीपिका-रणवीर कर रहे क्वारनटीन, वीडियो शेयर कर दी फैन्स को एक झलक
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी हैं. ये दोनों कभी भी एक दूसरे के साथ मिलने वाले समय को नहीं गंवाते. इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग और रिलीज पर विराम लग गया है. इसी के चलते दीपिका और रणवीर भी अपने घर पर बैठे एक दूसरे के साथ फन टाइम बिता रहे हैं.
कनिका कपूर का कबूलनामा, मुझे कोरोना हुआ है, इस वक्त आइसोलेशन में
सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर जब से सामने आई है, पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. ऐसा बताया गया है कि कनिका 15 मार्च को लंदन से वापस आई थीं. वापस आने के बाद उन्होंने रविवार को गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. पार्टी में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. इसे देखते हुए इस बात का खतरा और ज्यादा बढ़ गया कि कहीं कनिका के माध्यम से ये संक्रमण और किसी में भी ना फैल गया हो.
वाराणसी से वापस लौटीं सारा अली खान, एयरपोर्ट पर मास्क लगाए हुईं स्पॉट
सारा अली खान को शुक्रवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो वाराणसी से वापस लौट आई हैं. एयरपोर्ट पर वो मास्क लगाए नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
कोरोना के चलते घर में बेटे अरहान संग समय बिता रहीं मलाइका अरोड़ा, शेयर की फोटो
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के सेलेब्स सावधानी बरत रहे हैं और घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं. ऐसे बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा भी अपने बेटे साथ क्वालिटी टाइम बिताने में व्यस्त हैं. ज्यादातर स्टार्स की तरह मलाइका भी सेल्फ क्वारनटीन कर रही हैं और घर पर रहकर अलग-अलग कुकिंग और मस्ती कर रही हैं. अब उन्होंने अपने बेटे की फोटो शेयर कर बताया है कि वे कैसे बेटे अरहान खान संग समय बिता रही हैं.
aajtak.in