अमिताभ की फिल्‍म 'शमिताभ' का 'पिडली' सॉन्‍ग रिलीज

अमिताभ बच्‍चन की आने वाली फिल्‍म 'शमिताभ' का पहला गाना 'पिडली' रिलीज हो गया है.

Advertisement
Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

अमिताभ बच्‍चन की आने वाली फिल्‍म 'शमिताभ' का पहला गाना 'पिडली' रिलीज हो गया है.

इस गाने में अमिताभ इंटेंस लुक के साथ टॉयलेट में यह गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद अमिताभ ने गाया है. गाने को किसी स्‍पेशल सेट पर नहीं बल्कि टॉयलेट में फि‍ल्‍माया गया है. गाने की धुन में अमिताभ टॉयलेट पेपर को खींचते हुए और धुन को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. शैबी लुक वाले अमिताभ लिरिक्‍स पढ़ते हुए पिडली गाना गाते बेहद डिफरेंट लग रहे हैं. बेहतरीन म्‍यूजिक और लिरिक्‍स से लैस इस गाने के बोल हैं 'पिडली सी बातें'. इस गाने को आर बाल्की ने लिख और डायरेक्‍ट किया है और इस गाने को क‍ंपोज क‍िया है इल्‍लय राजा ने.  इसके अलावा गाने के लिरिक्‍स लिखें हैं स्वानंद किरकिरे ने.  अमिताभ ने इस गाने को अपने फैन्‍स के लिए ट्विटर पर भी शेयर किया है.

Advertisement

 

 

देखें फिल्‍म 'शमिताभ' का गाना 'पिडली':

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement