Film Review: 'रनिंग शादी': अच्छा अभिनय पर कमजोर कहानी

तापसी पन्नू और अमित साध स्टारर 'रनिंग शादी' 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले जानते हैं फिल्म की कहानी कैसी है और यह फिल्म आपको देखना चाहिए या नहीं.

Advertisement
रनिंग शादी का पोस्टर रनिंग शादी का पोस्टर

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

फिल्म का नाम: रनिंग शादी
डायरेक्टर: अमित रॉय
स्टार कास्ट: अमित साध, तापसी पन्नू, अर्श बाजवा
अवधि: 1 घंटा 54 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2 स्टार
फिल्म रनिंग शादी (जो पहले रनिंग शादी डॉट कॉम थी) की शूटिंग दिसम्बर 2013 में पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज में लगभग 3 साल का वक्त लग गया. जानते हैं अमित साध और तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म कैसी हैः

Advertisement

कहानीः
यह कहानी पंजाब के अमृतसर में बेस्ड है, जहां एक गहने की दूकान के मालिक की बेटी निम्रत कौर उर्फ निम्मी (तापसी पन्नू) और उसी दुकान में काम करने वाले राम भरोसे (अमित साध) रहते हैं. बिहार का रहने वाला राम भरोसे मन ही मन निम्मी को काफी पसंद करता है लेकिन उससे कह नहीं पाता.

राम भरोसे, निम्मी के पिताजी की दुकान का काम छोड़कर और अपने दोस्त सरबजीत उर्फ सायबरजीत (अर्श बाजवा) की मदद से भाग कर शादी करने वाले युवक और युवतियों के लिए रनिंग शादी नामक वेबसाइट बनाता है और 49 कपल्स की शादी भी करा देता है. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब निम्मी अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए राम भरोसे की सहायता से भागती तो है लेकिन राम भरोसे ही इस चक्कर में फंस जाता है. अब निम्मी का खानदान, राम भरोसे और निम्मी को ढूंढने में लग जाता है. कहानी पंजाब से डलहौजी, पटना होते हुए आखिरकार अमृतसर में ही खत्म होती है.

Advertisement

कमजोर कड़ियां:
- फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी कहानी है, जिसे और भी टाइट करने की जरूरत थी.
- फिल्म के नाम से डॉट कॉम को निकाला जा चूका है, जिसकी वजह से पूरी फिल्म में जहां जहां डॉट कॉम आता है, कभी वो धुंधला किया गया है और कहीं-कहीं - संवादों को म्यूट रखा गया है, जो कि देखते वक्त बहुत डिस्टर्ब करता है.
- फिल्म में पंजाबी भाषा का ज्यादा प्रयोग हुआ है.
- फिल्म रिलीज से पहले कोई ऐसा गाना भी नहीं रिलीज किया गया जो फिल्म के लिए हलचल मचा सका हो.
- किरदारों को और मजबूत लिखा जा सकता था क्योंकि जहां निम्मी पार्टी करती है, दुकान से कंडोम खरीदती है, पूरे टाइम राम भरोसे और उसके दोस्त के साथ घूमती है. उसके घर में अचानक से बहुत सारे नियम कानूनों का लग जाना, काफी अजीब लगता है. मॉडर्न होते हुए भी पाबंदियां दिखाई गई हैं.
- सेकंड हाफ काफी अच्छा है. इंटरवल से पहले वाले हिस्से को और दुरुस्त किया जा सकता था.
जानिए आखिर फिल्म को क्यों देख सकते हैं:
- फिल्म में शादी ब्याह, और दुल्हन के भागने वाले कई एंगल आपको देखने को मिलते हैं जो शायद नए ना हो, लेकिन बैकड्रॉप और वन लाइनर्स अच्छे हैं.
- अमित साध और तापसी के बीच की केमेस्ट्री, टिपिकल छोटे शहर के छुप-छुप के प्यार करने जैसी दिखाई पड़ती है. साथ ही साथ बाकी सह कलाकारों का काम भी अच्छा है.
- फिल्म के गानो में 'प्यार का टेस्ट' अच्छा है, जो सुनने और देखने में अच्छा लगता है.
- डायरेक्शन बढ़िया है और साथ ही पंजाब की लोकेशंस भी अच्छी हैं.
बॉक्स ऑफिस:
वैसे फिल्म को 1100 थियेटर्स में रिलीज किया जाने वाला है और नार्थ में इस फिल्म की कमाई ज्यादा होने की संभावना भी है. बाकी फिल्मों की अधिकता की वजह से देखना ये खास होगा की वीकेंड की कमाई कहां तक जाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement