फिल्म समीक्षाः जॉली एलएलबी

स्टार अपील अरशद वारसी और बमन ईरानी ऐसे सितारे हैं जो दूसरे बड़े स्टार्स की संगति में ही निखरते हैं. उनके अकेले फिल्म चलाना थोड़ा मुश्किल है. अरशद की जिला गाजियाबाद बुरी तरह पिटकर गई है.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

तीर निशाने पर
'जॉली एलएलबी'
बजट 10 करोड़ रु.
कलाकार: अरशद वारसी, अमृता राव और बमन ईरानी
डायरेक्टर: सुभाष कपूर

स्टार अपील: अरशद वारसी और बमन ईरानी ऐसे सितारे हैं जो दूसरे बड़े स्टार्स की संगति में ही निखरते हैं. उनके अकेले फिल्म चलाना थोड़ा मुश्किल है. अरशद की 'जिला गाजियाबाद' बुरी तरह पिटकर गई है. अमृता राव भी बहुत ही साधारण लगी हैं और कोई बड़ी उपलब्धि उनके नाम नहीं है.

Advertisement

कहानी में कितना दम: बतौर जज सौरभ शुक्ला का अंदाज पसंद आता है. अरशद-बमन की नोक-झोंक भी मजेदार है. फिल्म भारतीय कानून व्यवस्था पर व्यंग्य कसती है और इसमें कई सीन बहुत ही अच्छे बन पड़े हैं. लगभग एक तिहाई से ज्यादा फिल्म कोर्ट में शूट हुई है.

यह एक छोटे शहर के वकील की जद्दोजहद की कहानी है. 'फंस गए रे ओबामा' फेम सुभाष कपूर का टच इसे देखने के लिए मजबूर करता है.

कमाई की बात: इस फिल्म में अपना पैसा वसूलने की कूव्वत है, लेकिन इसके आगे बढ़ने में काफी हद तक माउथ पब्लिसिटी पर भी डिपेंड होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement