बैंक खातों से जुड़े 15 करोड़ आधार

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि देश में कुल 15 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है. एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.पी. होता ने कहा कि एनपीसीआई ने एक प्रमुख मील का पत्थर पार कर लिया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि देश में कुल 15 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है. एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.पी. होता ने कहा कि एनपीसीआई ने एक प्रमुख मील का पत्थर पार कर लिया है.

जनधन खातों को 'आधार' से जोड़ा जाए: मोदी

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 30 जून तक आधार संख्या के 17 करोड़ डीबीटीएल लाभार्थियों को बैंक खातों से जोड़ने का है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी प्रकार की सरकारी सब्सिडी के लाभार्थियों को आधार से जोड़ दिया जाएगा. इस विशेष प्रणाली के कारण खर्च कितना रुक पाता है, ये करीब एक साल तक योजना को चलाने से ही पता चल पाएगा.

Advertisement

एनपीसीआई की स्थापना अप्रैल 2009 में की गई थी, जिसका मकसद विभिन्न भुगतान प्रणालियों को एक राष्ट्रव्यापी, समान और मानक प्रणाली में समाहित करना है. तब से एनपीसीआई ने एटीएम स्विचिंग, मोबाइल भुगतान, चेक ट्रंकेशन सिस्टम, पीओएस स्विचिंग, 24 गुणा 7 रेमिटेंस सिस्टम, रूपे और आधार भुगतान सहित कई भुगतान परियोजना प्रणालियों का काम पूरा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement