तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला अहम होगा: सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम होगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम फीफा विश्व कप-2018 क्वलीफायर्स में अपने पिछले तीनों मुकाबले हार चुकी है.

Advertisement
सुनील छेत्री (फाइल फोटो) सुनील छेत्री (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम होगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम फीफा विश्व कप-2018 क्वलीफायर्स में अपने पिछले तीनों मुकाबले हार चुकी है.

टीम इंडिया नहीं खुला है खाता
लगातार तीन मैच हार चुके भारत को अगर फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में अपना खाता खोलना है तो उसे आने वाले आठ अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी ही पड़ेगी. भारत को अपने पहले मैच में ओमान के हाथों 1-2 से, दूसरे मैच में गुआम के हाथों 1-2 से और बेंगलुरू में खेले गए अपने तीसरे मैच में मजबूत ईरान के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी है.

Advertisement

बोले कप्तान, ये मैच होगा अहम
छेत्री ने कहा, 'तीन मैच हारना बेहद निराश और दुखी करने वाला रहा. अगला मैच हमें घरेलू मैदान से दूर तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ खेलना है. हम एक टीम के तौर पर एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देते हैं. मेरे ख्याल से हम जो कुछ कर सकते थे हमने ईरान के खिलाफ मैच में किया. हमने अपना सबकुछ दिया, लेकिन वह दिन ईरान का था और वे हमसे बेहतर निकले. हमारे लिए तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ मैच बेहद अहम होगा. हम इस मैच में पूरी सकारात्मकता के साथ खेलने उतरेंगे, जैसा हमने ओमान और ईरान के खिलाफ किया. उम्मीद है हमें जीत मिलेगी और हम क्वालीफायर्स में अपना पहला अंक हासिल कर पाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement