गुस्सैल माने जाने वाले रघु राम असल जिंदगी में हैं शांत

टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो 'रोडीज' के 'रघु राम' का आज जन्मदिन है. इस खास मौ‍के पर पेश है बर्थडे बॉय रघु राम के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement
Raghu Ram Raghu Ram

पूजा बजाज

  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो 'रोडीज' के रघु राम का आज जन्मदिन है. इस खास मौ‍के पर पेश है बर्थडे बॉय रघु राम के बारे में कुछ खास बातें:

1. रघु का जन्म 15 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के मचिलिपत्तनम में हुआ था.

2. रघु का पूरा नाम रघु रामलिंगम है.

3. रघु राम का एक जुड़वा भाई भी है जिसका नाम राजीव लक्ष्मण है.

Advertisement

4. रघु ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से शादी की है. सुगंधा 'माय नेम इज खान' , 'तेरे बिन लादेन', 'जाने तू या जाने ना' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं.

5. रघु ने टीवी रियलिटी शो 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' के होस्ट के रूप में छोटे पर्दे पर नाम कमाया.

6. टीवी के अलावा रघु ने फिल्मों में भी काम किया है. रघु फिल्म 'तीस मार खान', 'झूठा ही सही', 'लव यू सोनिये' जैसी फिल्मों में नजर आए.

7. इन दिनों रोडीज की जगह रघु अपने एक खास प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं.

8. रघु कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं. AIB ROAST  शो के विवाद के चलते  रघु के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.

9. 'रोडीज' शो के चलते रघु को दर्शक एक गुस्सैल इंसान मानते हैं लेकिन असल जिन्दगी में दोनो भाई काफी शांत और सलीके से रहने वाले इंसान हैं.

Advertisement

10. रघु ने साल 2004 में 'इंडियन आइडल' सीजन 1 के लिए ऑडिशन भी दिया था लेकिन इस शो के जज अनु मलिक, फराह खान और सोनू निगम ने उनकी आवाज को खराब बताकर रिजेक्ट कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement