जॉर्ज फर्नांडिस ने CIA से मांगी थी मदद: विकिलीक्स

विकिलीक्स ने पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस पर बड़ा खुलासा किया है. विकिलीक्स को मिले अमेरिकी केबल्स के मुताबिक खुद को अमेरिकी विरोधी साबित करने वाले जार्ज फर्नांडिस ने आपात काल के दौरान अमेरिकी खुफिया एंजेसी सीआईए से मदद मांगी थी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

विकिलीक्स ने पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस पर बड़ा खुलासा किया है. विकिलीक्स को मिले अमेरिकी केबल्स के मुताबिक खुद को अमेरिकी विरोधी साबित करने वाले जार्ज फर्नांडिस ने आपात काल के दौरान अमेरिकी खुफिया एंजेसी सीआईए से मदद मांगी थी.

विकिलीक्स का खुलासा है कि सीआईए से पैसे लेने पर भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को एतराज नहीं था. खुलासा है कि इंदिरा गांधी के आपात काल से लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने फ्रांसीसी सरकार से भी मदद मांगी.

Advertisement

आपको बता दें 1974 में रेलवे की हड़ताल को सफल बनाने में उस समय ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के अध्यक्ष जॉर्ज फर्नाडिंस का अहम योगदान था. इस हड़ताल से देश एक तरह से ठहर गया था और इसके कुछ समय बाद ही इंदिरा गांधी ने आपात काल की घोषणा की थी.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी विकिलीक्स ने बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक प्रधानमंत्री बनने से काफी साल पहले राजीव गांधी एक स्वीडिश कंपनी के मददगार हुआ करते थे. विकिलीक्स के मुताबिक राजीव गांधी को स्वीडिश कंपनी ने लडाकू जहाज विगेन की डील के लिए मुख्य मध्यस्थ बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement