टीवी एंकर ने किया सुसाइड, नोट में लिखा- 'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्‍मन है'

हैदराबाद में एक तेलगू न्‍यूज चैनल की महिला एंकर ने छत से कूदकर खुदकुशी कर लिया. यह घटना रविवार देर रात की है. उस वक्त न्‍यूज एंकर राधिका रेड्डी ऑफिस से अपने घर लौट कर आई और अपनी बहुमंजिला इमारत के पांचवें फ्लोर से कूद गई.

Advertisement
टीवी एंकर राधिका रेड्डी टीवी एंकर राधिका रेड्डी

मुकेश कुमार

  • हैदराबाद,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

हैदराबाद में एक तेलगू न्‍यूज चैनल की महिला एंकर ने छत से कूदकर खुदकुशी कर लिया. यह घटना रविवार देर रात की है. उस वक्त न्‍यूज एंकर राधिका रेड्डी ऑफिस से अपने घर लौट कर आई और अपनी बहुमंजिला इमारत के पांचवें फ्लोर से कूद गई. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के मूसपेट इलाके में रहने वाली राधिका रेड्डी (36) एक तेलगू न्यूज चैनल में काम करती थी. करीब एक साल पहले उनका अपने पति से तलाक हो गया था. उनका 14 महीने के एक बच्चा भी है. तलाक के बाद वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.

Advertisement

बीते रविवार वह अपने ऑफिस से घर आई और इमारत के पांचवें फ्लोर से कूद गई. उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को राधिका का सुसाइट नोट भी मिला है.

पुलिस के मुताबिक, राधिका रेड्डी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्‍मन है. मैं डिप्रेशन में हूं और ये खतरनाक कदम उठाने जा रही हूं.' पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का भी कहना है कि टीवी एंकर डिप्रेशन की शिकार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement