FB ने हटाया हिंदू संगठन का कंटेंट, यूजर नाराज

फेसबुक ने हिंदू संगठनों से जुड़े तीन पेज बंद कर दिए हैं, जिससे यूजर्स नाराज हैं. यूजर्स फेसबुक पर चुनिंदा सेंसरशिप का आरोप लगा रहे हैं. यूजर्स का यह भी आरोप है कि फेसबुक बिना बताए हिंदू संगठन के सदस्यों के प्रोफाइल भी डिएक्ट‍िवेट कर रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

फेसबुक ने हिंदू संगठनों से जुड़े तीन पेज बंद कर दिए हैं, जिससे यूजर्स नाराज हैं. यूजर्स फेसबुक पर चुनिंदा सेंसरशिप का आरोप लगा रहे हैं. यूजर्स का यह भी आरोप है कि फेसबुक बिना बताए हिंदू संगठन के सदस्यों के प्रोफाइल भी डिएक्ट‍िवेट कर रहा है. इस आशय की रिपोर्ट इकोनॉमिक टाइम्स में आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि पिछले एक महीने में फेसबुक ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से जुड़े दो फैन पेज और एक आरएसएस से जुड़े पेज को बंद कर दिया है. फेसबुक के मुताबिक ये पेज जरूरी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.

Advertisement

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने उनके नाम पर चलाए जा रहे एक पैरोडी अकाउंट की शिकायत आई. ये अकांउट व्यंग्य और मजाकिया कंटेंट पोस्ट कर रहा था. इसके बाद फेसबुक ने सुब्रमण्यम स्वामी का फैन पेज बंद कर दिया, जिस पर एक लाख से ज्यादा 'लाइक्स' थे और जिसकी पहुंच 50 लाख यूजर्स तक थी. फेसबुक का कहना है, 'सुब्रमण्यम स्वामी का फेसबुक पर वेरिफाइड अकाउंट नहीं है.' इस सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा एक पेज भी नियमों का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया गया.

उल्लेखनीय है कि फेसबुक में कम्युनिटी पेज के लिए कुछ नियम है, जिसके पालन नहीं करने पर फेसबुक पेज ब्लॉक कर देता है. फेसबुक के यूजर या ग्रुप को किसी धर्म, जाति, रंग-भेद, लिंग, राष्ट्रीय मूल पर हमला करने की अनुमति नहीं है. कोई भी यूजर या पेज हिंसा को बढ़ावा देने, पॉर्नोग्राफी कंटेंट या इसी तरह से किसी भी कंटेंट को पोस्ट करने पर कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन माना जाता है.

Advertisement

फेसबुक का कहना है कि यूजर्स किसी हस्ती या ब्रांड को लेकर अपने विचार या दिलचस्पी तो जाहिर कर सकता है, लेकिन इससे दूसरे लोगों पर ये भ्रम नहीं बनना चाहिए कि उस हस्ती या ब्रांड का ऑफिशियल पेज है. फेसबुक के मुताबिक आरएसएस का पेज इसलिए हटाया गया क्योंकि वह फेसबुक के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी कर रहे थे.'

सुब्रमण्यम स्वामी का फैन पेज चलाने वाले संगठन शंखनाद का कहना है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. कहीं कोई विशेषतौर पर हमारी निगरानी कर रहा है, जिसके बाद पेज बंद किया जा रहा है. शंखनाद पेज चलाने वाले राहुल प्रियदर्शी ने कहा, 'स्वामी के कई और पेज अनाधिकारिक तरीके से चल रहे हैं, लेकिन फेसबुक ने उन्हें नहीं हटाया है. इससे हमें यह महसूस हो रहा है कि हमारी ओर से चलाए जा रहे पेजों को विशेषतौर पर टारगेट किया जा रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement