आप हैं फवाद पर फिदा लेकिन वो किसके स्टाइल के दीवाने हैं...

बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ को अपना स्टाइल आइकॉन मानते हैं.

Advertisement
फवाद खान फवाद खान

स्वाति रस्तोगी

  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

सिंगर, एक्टर और अब एक स्टाइल आइकॉन के रूप में उभरने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने बहुत कम समय में शोहरत और कामयाबी की ऊचांइयों को छुआ है.

पाकिस्तान में अपनी अदाकारी और गुड लुक्स के जरिए लोगों को दीवाना बनाने वाले फवाद खान भारत में भी बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं. शायद यही वजह है कि बॉलीवुड का हर बड़ा फिल्ममेकर, हर बड़ा ब्रांड यहां तक कि इंडियन डिजाइनर्स भी फवाद के साथ काम करना चाहते हैं.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में चल रहे 'इंडिया कुट्योर वीक' में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने कलेक्शन के लिए पहली बार इंडिया में फवाद को रैंप पर उतारा. 'अ पर्शियन स्टोरी' नाम के कलेक्शन के लिए फवाद डार्क बॉटल ग्रीन कलर की शेरवानी पहने रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए.

पढ़ें: मिलिए फवाद खान की असली 'हमसफर' से...

पहली बार किसी भारतीय डिजाइनर के लिए रैंप पर उतरे फवाद रैंप वॉक से पहले काफी नर्वस थे. उन्होंने बताया 'मेरे दिल की धड़कने बढ़ी हुई थीं, रैंप की चकाचौंध कर देने वाली लाइट्स काफी डरा रही थीं. भारत में मैंने कभी रैंप वॉक नहीं किया, पूरी टीम के साथ काम करने में काफी मजा आया.'

मनीष मल्होत्रा के जरिए डिजाइन की गई शेरवानी में फवाद काफी जच रहे थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाने वाले खुद फवाद किसे स्टाइल आइकॉन मानते हैं. फवाद को अपने स्टाइल का दीवाना बनाया है जग्गू दादा यानि जैकी श्रॉफ ने.

Advertisement

पढ़ें: दूसरी बार पापा बनने वाले हैं फवाद खान...

फवाद ने बताया 'यूं तो मुझे कई लोग पसंद हैं लेकिन मैं जैकी श्रॉफ का नाम यहां लेना चाहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि फैशन एक एटिट्यूड है आप उसे जिस तरह से पहनते हैं या कैरी करते हैं वो मैटर करता है और जैकी वाकई में फैशन के रॉकस्टार हैं'.

फवाद की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह बहुत जल्द ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े कलाकारों के साथ फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement