यूपी के मिर्जापुर जिले में एक हैवान पिता ने पत्नी के मायके जाने से नाराज हो कर गुस्से में अपने ही 4 महीने के मासूम बच्चे को जमीन पर पटक-पटक के मार डाला. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के परवानपट्टी गांव के रहने वाले वकील प्रसाद ने अपने ही बच्चे को गुस्से में आकर जमीन पर उठा कर पटक दिया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी अपनी पत्नी संगीता के मायके जाने से नाराज था.
पत्नी संगीता का कहना है कि वकील प्रसाद उसे मारता-पीटता था. इसीलिए वह अपने पिता के साथ मायके चली गई थी. वह बच्चे को लाना चाहती थी, लेकिन पति ने रोक दिया. पत्नी ने मायके से बच्चे को लाने के लिए अपने भाई को भेजा. उसे देखकर वकील ने अपना आपा खो दिया. वह बच्चे को देना नहीं चाहता था.
पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि आरोपी पिता के पटकने की वजह से बच्चा घायल हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे की मां ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुकेश कुमार