बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को जिंदा जलाया

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बेटी से होने वाली छेड़छाड़ का विरोध करने और पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने वाले एक शख्स नर्मदा साहू (45) को आरोपियों ने जिंदा जला दिया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुई वारदात मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • भोपाल,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बेटी से होने वाली छेड़छाड़ का विरोध करने और पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने वाले एक शख्स नर्मदा साहू (45) को आरोपियों ने जिंदा जला दिया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, जिले हटा थाना क्षेत्र के निवासी नर्मदा साहू की 15 वर्षीय बेटी से पड़ोस में रहने वाला सचिन (18) नाम का लड़का छेड़छाड़ करता था. नर्मदा ने इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी ने नर्मदा को धमकाना शुरू कर दिया और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया.

Advertisement

नर्मदा के परिजनों का कहना है कि सचिन और उसके दो अन्य साथी राजकुमार व रामकुमार लगातार धमकियां दे रहे थे. इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी बताया. इन तीनों ने पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. उस धमकी को उन्होंने रविवार को नर्मदा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि नर्मदा को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान देर रात को मौत हो गई. नर्मदा की बेटी से बात की तो उसने छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं बताई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. विवाद की वजह छेड़छाड़ न होकर कुछ और है. घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि नर्मदा ने जो बयान दिया है, उसमें बेटी से छेड़छाड़ की बात कही है. वहीं पुलिस मानने को तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement