फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने मधु मन्टेना से की सगाई

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड फिल्म प्रोड्यूसर मधु मन्टेना से सगाई कर ली है. मसाबा बेहतरीनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता और महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं.

Advertisement
Masaba Gupta and Madhu Mantena engagement Masaba Gupta and Madhu Mantena engagement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड फिल्म प्रोड्यूसर मधु मन्टेना से सगाई कर ली है. मसाबा बेहतरीनर एक्ट्रेस नीना गुप्ता और महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं.

मसाबा ने बुधवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'कल हमारी सगाई थी. आज हम खुश हैं. सात दिन में हमारा शो है. आपके प्यार के लिए आपका शुक्रिया. अब वापस काम पर. अपनी सगाई में मसाबा ने फैशन डिजाइनर्स शिवन और नरेश द्वारा तैयार की गई ड्रेस पहनी थी.

Advertisement

मसाबा के मंगेतर मधु मन्टेना 'गजनी' और 'रण' जैसी फिल्में बना चुके हैं और फैंटम फिल्म्स से जुड़े हुए हैं. उनकी सगाई असिलो होटल में हुई, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और हुमा कुरैशी जैसी हस्तियों ने शिरकत की.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement