हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आजतक से एक खास मुलाकात में कहा है कि वह एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक किसान से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर बहुत तकलीफदेह था.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारना होगा. कानून व्यवस्था सुधारने के अलावा हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारना भी उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
जयराम ठाकुर ने भाजपा के नेतृत्व का धन्यवाद दिया और कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास करने के सपने पर काम करेंगे.
जयराम ठाकुर ने माना कि अब तक हिमाचल प्रदेश की राजनीति हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा तक ही सीमित थी. यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से किसी MLA को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया है.
मनजीत सहगल