फरीदाबाद: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, बाइक जब्त होने से था परेशान

फरीदाबाद में 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक की बहन के मुताबिक उसे नशे की लत थी. अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने तीन दोस्तों के साथ नशे की हालत में बाइक पर जा रहा था तो पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया था और बाइक जब्त कर ली थी.

Advertisement
फांसी लगाकर दी जान (प्रतीकात्मक तस्वीर) फांसी लगाकर दी जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

  • 22 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
  • युवक को थी नशे की लत, पुलिस ने की थी बाइक जब्त

फरीदाबाद में एक शख्स ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बाइक जब्त किए जाने से परेशान युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Advertisement

22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक की बहन के मुताबिक उसे नशे की लत थी. अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने तीन दोस्तों के साथ नशे की हालत में बाइक पर जा रहा था तो पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया था और बाइक जब्त कर ली थी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मायके रह गई पत्नी, पति को सताने लगी याद तो कर ली आत्महत्या

जिसके बाद युवक और उसके दोस्तों को तो परिजनों ने छुड़वा लिया था लेकिन बाइक पुलिस ने नहीं छोड़ी थी. जिसके बाद से युवक अपने पिता पर बाइक छुड़वाने का दबाव बना रहा था लेकिन पिता ने लॉकडाउन के चलते पैसे ना होने की बात कहकर बाइक छुड़वाने से इनकार कर दिया था. परिजनों के मुताबिक शायद उसने बाइक छुड़वाने की जिद को लेकर फांसी लगाकर जान दे दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में सेना के पूर्व कैप्टन को फांसी, 25 साल तक भारत में छिपने का दावा

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक ने सेक्टर 62 इलाके में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement