ड्रग्‍स मामले में अभिनेता फरदीन खान को राहत

मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान को नशीले पदार्थ मामले में बड़ी राहत दी है. अदालत ने 2001 के इस मामले में फरदीन को अभियोजन से छूट प्रदान करने का फैसला किया है.

Advertisement
फरदीन खान फरदीन खान

आजतक ब्‍यूरो

  • मुंबई,
  • 29 फरवरी 2012,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान को नशीले पदार्थ मामले में बड़ी राहत दी है. अदालत ने 2001 के इस मामले में फरदीन को अभियोजन से छूट प्रदान करने का फैसला किया है.

विशेष अदालत के न्यायाधीश जी ए सनप ने कहा, ‘इस चरण में फरदीन को अभियोजन से छूट देने की घोषणा की जाती है.’

बहरहाल, ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज’ (एनडीपीएस) अदालत ने यह स्पष्ट किया कि यदि उन्हें इसी अपराध के लिए भविष्य में दोबारा गिरफ्तार किया जाता है तो यह छूट उनसे वापस ले ली जाएगी.

Advertisement

पिछले साल अक्तूबर में एनडीपीएस कानून के तहत फरदीन के खिलाफ आरोप तय किए गए थे. फरदीन पर आरोप था कि उन्होंने साल 2001 में कोकीन खरीदने की कोशिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement