फुटबाल मैच के बाद हिंसा में एक प्रशंसक की मौत

एक फुटबाल लीग मैच से लौटते समय हाथापाई में ब्राजीली टीम सांतोस के एक समर्थक की मौत हो गई. चौतीस वर्षीय इस युवक पर करीब 15 फुटबालप्रेमियों ने हमला बोल दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • साओ पाउलो,
  • 25 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

एक फुटबाल लीग मैच से लौटते समय हाथापाई में ब्राजीली टीम सांतोस के एक समर्थक की मौत हो गई. चौतीस वर्षीय इस युवक पर करीब 15 फुटबालप्रेमियों ने हमला बोल दिया.

पेले की पूर्व टीम सांतोस और साओ पाउलो के बीच हुए मैच के बाद बस स्टाप पर हुई लड़ाई में उन्होंने उसे लोहे की छड़ से भी पीटा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 15 वर्ष के एक और फुटबालप्रेमी की हालत गंभीर है. सांतोस क्लब ने एक बयान में कहा गया है कि फुटबाल में शांति की संस्कृति होनी चाहिए ताकि दुनिया भर में इसका विकास हो सके.

Advertisement

मारे गए प्रशंसक की पहचान मार्सियो बारेटो डि टोलेडो के रूप में हुई है. इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ब्राजील में 12 जून से 13 जुलाई तक विश्‍व कप होना है, लेकिन पिछले कुछ महीने से यहां हिंसा की वारदात में इजाफा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement