RSS का मेंबर बनकर BJP नेता से जबरन वसूली करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो आरएसएस के मेंबर बन कर बीजेपी के नेताओं से चंदा और अवैध वसूली करने का काम कर रहे थे. बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा से जबरन वसूली बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा से जबरन वसूली

मुकेश कुमार / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो आरएसएस के मेंबर बन कर बीजेपी के नेताओं से चंदा और अवैध वसूली करने का काम कर रहे थे. बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शिवम और महेंद्र नाम के दो युवकों को पुलिस ने आरकेपुरम से बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल शर्मा की शिकायत पर गिरफ्तार किया. इनमें से एक लड़का पैसे लेने के लिए उनके पास आरकेपुरम गया था. पुलिस की माने तो ये किसी बड़े गैंग का काम है. इनमें से एक आरोपी महेंद्र ने पूछताछ में कुछ और ही बताया.

फोन कर के मेट्रो स्टेशन पर बुलाया

महेंद्र के मुताबिक, उसने कुछ दिन पहले नौकरी के लिये ओएलएक्स की साइट पर रजिस्टर किया था. गुरुवार को उसके पास किसी नंबर से फोन आया और नौकरी देने की बात कही. अच्छे पैसों के बदले उसे कुछ लोगों के यहां से डाक्यूमेंट कलेक्शन का काम दिया गया. इसी काम के लिए उसे दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बुलाया गया.

शक होने पर दिया पुलिस को सूचना
वहां से अनिल शर्मा का पता देकर कागजात लाने को कहा गया, लेकिन पहले ही फोन करने वाले शख्स ने अनिल शर्मा को पैसे तैयार रखने के लिए कहा था. शक होने पर अनिल ने पुलिस को सूचना दे दी थी. जब महेंद्र अनिल शर्मा के घर पहुंचा, तो पहले से मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, लेकिन महेंद्र को नहीं पता कि वो पैसे लेने आया था.

फरार है इस गैंग का मास्टरमाइंड
पुलिस ने महेंद्र की निशानदेही पर शिवम नामक उस लड़के को भी पकड़ लिया, जो उसे पैसे कलेक्ट करने भेजा था. यह किसी शातिर अपराधी का काम है, जो नौकरी के लिए परेशान लड़कों को अपना मोहरा बना कर वसूली करता है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक इस मामले का मास्टरमांइड हत्थे नही चढ़ा है. पुलिस जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement