राष्‍ट्रपति के अपमान से जुड़ी फेक न्‍यूज को लेकर पुजारी पर हमला

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक धारदार हथ‍ियार के साथ मंदिर में आया था. उसके बाद मंदिर के अंदर आकर संत महादेव पुरी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में संत के हाथ में चोट आई है. हालांकि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अशोक मेघवाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है.

Advertisement
पुष्‍कर में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पुष्‍कर में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

अंकुर कुमार

  • पुष्‍कर ,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

पुष्‍कर में ब्रह्मा मंदिर के पुजारी को पीटने की घटना सामने आई है. पुजारी की यह पिटाई एक फेक न्‍यूज के वायरल होने की वजह से हुई. फेक न्‍यूज में आरोप लगाया गया था कि इस पुजारी ने दलित होने की वजह से राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया था.

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक धारदार हथ‍ियार के साथ मंदिर में आया था. उसके बाद मंदिर के अंदर आकर संत महादेव पुरी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में संत के हाथ में गंभीर चोट आई है. हालांकि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अशोक मेघवाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है.

Advertisement

राष्‍ट्रपति को लेकर यह फेक न्‍यूज उस समय वायरल हुई, जब वह 2 दिन के दौरे पर राजस्‍थान के दौरे पर गए थे. पोस्‍ट में बताया गया था कि राष्‍ट्रपति कोविंद , अपनी पत्‍नी और बेटी के साथ मंदिर के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन जाति के आधार पर उन्‍हें प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि न्‍यूज पोर्टल ने इस फेक न्‍यूज का खुलासा किया था. साथ ही राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था.

प्रेस सचिव अशोक मलिक ने ट्वीट कर कहा था कि राष्‍ट्रपति का यह दौरा काफी छोटा था और उन्‍हें तत्‍काल ही मुंबई रवाना होना था. यही वजह है कि राज्‍य सरकार, मंदिर प्रशासन और पुजारियों के बार बार आग्र‍ह करने पर भी राष्‍ट्रपति मंदिर का पूरा दर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में मंदिर के अंदर नहीं जाने का फैसला राष्‍ट्रपति का था, न कि किसी और वजह से ये फैसला लिया गया.

Advertisement

कम समय रहने की वजह से राष्‍ट्रपति ने मंदिर की सीढ़ियों पर ही पूजा की. पुजारी लक्ष्‍मी नारायण वश‍िष्‍ठ ने पूजा करने में उनकी मदद की. राष्‍ट्रपति की बेटी जरूर मंदिर के अंदर गई थी.

मंदिर के अंदर पुजारी पर यह हमला सुरक्षा में बड़ी चूक की ओर भी इशारा कर रहा है. स्‍थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.हमले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement