फाफ डु प्लेसिस की मांग- बॉल टेंपरिंग के लिए सख्त हो सजा

प्लेसिस भी खुद इस मामले से अछूते नहीं हैं. साल 2013 में संयुक्त अरब अमीरात और 2016 में ऑस्ट्रेलिया में वह बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे थे.

Advertisement
Faf du Plessis Faf du Plessis

तरुण वर्मा

  • प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका),
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बॉल टेंपरिंग मामले में सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

प्लेसिस ने कहा बॉल टेंपरिंग घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं और ऐसे में जल्द से जल्द कदम उठाए जाने की जरूरत है.

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल भी इस मामले में फंस गए हैं.

Advertisement

राहुल द्रविड़ 'ICC हॉल ऑफ फेम' में शामिल, पांचवें भारतीय बने

प्लेसिस भी खुद इस मामले से अछूते नहीं हैं. साल 2013 में संयुक्त अरब अमीरात और 2016 में ऑस्ट्रेलिया में वह बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे थे.

उन्होंने कहा, 'उन्हें ऐसा करना ही होगा. यह अक्सर हो रहा है. उन्हें इसके लिए जल्द से जल्द कुछ कदम उठाना होगा. मुझे पता है कि उन्होंने मुलाकात की, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि कुछ भी बदलाव आया है.'

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'नियम और बाकी चीजें सब वहीं हैं. इसलिए, उन्हें इसमें बदलाव करना होगा. बॉल टेंपरिंग के लिए सजा कड़ी से कड़ी होनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement