दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लूटपाट और झपटमारी के लिए कुख्यात एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी शारिक एक फैक्ट्री मालिक का बेटा है, लेकिन गलत संगत के चलते कुख्यात लुटेरा बन गया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपी से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, शारिक से पूछताछ में लूट और स्नैचिंग के करीब पांच मामले सुलझाए गए हैं. उस पर पहले से लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 27 केस दर्ज हैं. आरोपी का नाम शारिक (24) है, जो न्यू सीलमपुर का रहने वाला है. उसके बारे में हवलदार संजय त्यागी को मुखबिर से सूचना मिली थी.
जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी एनके मीना के सुपरविजन में पुलिस टीम तैयार की गई. आरोपी को शास्त्री पार्क के एक होटल से निकलते समय अरेस्ट कर लिया गया. उसके बैग से चोरी के पांच मोबाइल रिकवर हुए. उसके पिता की सीलमपुर में क्लिप्स बनाने की फैक्ट्री है.
मुकेश कुमार / चिराग गोठी