कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी प्रोमिला सिब्बल की एक तस्वीर इन दिनों वायरल है जिसमें वो एक कसाईखाने में काटे गए जानवरों के साथ देखे जा सकते हैं.
फेसबुक यूजर विनीता अग्रवाल ने ये तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, ‘कांग्रेसी कपिल सिब्बल और उनकी बीबी प्रमिला का गाये, बैल काटने वाले एशिया के सबसे बड़े कसाईखाना का फोटो, अब ये न कहना ये भी फ़र्ज़ी है.’
इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. (
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ( AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर एक फ्रांसीसी महिला कसाई स्टिफेनी ग्रेबियर की है जिनपर एक लेख सबसे पहले 2007 में द वॉशिंगटन पोस्ट में छपी थी.ये तस्वीर 2014 से ही सोशल मीडिया पर वायरल है. एक बार फिर 8 मार्च को शेयर की गई इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 7500 से ज्यादा बार शेयर की गई है.
कई और लोगों ने भी इसी पोस्ट को दोबारा पोस्ट किया है.
रिवर्स इमेज सर्च से खोजबीन करने पर पता चला कि ‘द न्यू आर्टिसन’ के नाम से असल लेख 6 जून 2007 को “The Washinton Post ” में छपा था.
ये लेख फ्रांसीसी कसाई स्टिफेनी ग्रेबियर पर लिखा गया था जिन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ये पेशा चुना था. वायरल तस्वीर में कपिल सिब्बल को मांस का एक बड़ा टुकड़ा पकड़े दिखाया गया है और उनकी पत्नी बगल में खड़ी हैं.
जब तस्वीर को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी की तस्वीरों को असल तस्वीरों के ऊपर चिपकाया गया है.
तैयार की गई फर्जी तस्वीर
असल तस्वीर
फैक्ट चेक वेबसाइट “SMhoaxlayer ” ने भी इस खबर को गलत ठहराया था जब 2017 में ये तस्वीर वायरल हुई थी. कई बार कई वेबसाइट में लिखा गया कि प्रोमिला सिब्बल एक मीट निर्यातक हैं और उनके कई कसाईखाने हैं. इसे जुड़ी खबर यहां और यहां पढ़ी जा सकती है. लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.
चयन कुंडू