क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50 ईमानदार नेताओं की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है? सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट की मानें तो अमेरिका में पीएम मोदी को यह सम्मान हासिल हुआ है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. अमेरिका में अब तक ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें.
फेसबुक पेज ‘एक नाम नरेन्द्र मोदी’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसके ऊपर लिखा था:
“अमेरिका में जारी 50 ईमानदार नेताओं की सूची में भारत के मात्र एक व्यक्ति है, वो श्री नरेंद्र भाई मोदी है, वो भी प्रथम स्थान पर.” खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 9000 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी. इस फेसबुक पेज को 26 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
फेसबुक यूजर ‘Dipak Prajapati’ और ‘Vasudev Singh Roopnagar’ ने भी ऐसी ही पोस्ट शेयर की है.
दावे का सच जानने के लिए हमने इंटरनेट पर ऐसी सूचियों की जानकारी जुटानी शुरू की. हमने पाया कि अमेरिकी बिजनेस मैग्जीन ‘Forbes’ की साल 2018 की सबसे ताकतवर लोगों की सूची में पीएम मोदी नौवें स्थान पर थे. वहीं अमेरिकी मल्टीनेशनल बिजनेस मैगजीन ‘Fortune’ की साल 2015 में जारी हुई विश्व के सबसे महाना नेताओं की सूची में पीएम मोदी को पांचवां स्थान हासिल हुआ था.
इसके अलावा यूरोप की संस्थान ‘The Gallup International Association’ के साल 2018 के वार्षिक सर्वे “ओपीनियन ऑफ ग्लोबल लीडर्स” में पीएम मोदी को चौथा रैंक मिला था. हालांकि इन सब सूचियों के बीच हमें अमेरिका में जारी हुई ऐसी कोई सूची नहीं मिली जिसमें 50 सबसे ईमानदार नेताओं का जिक्र किया गया हो.
दिसंबर 2015 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें “ईमानदार और सीधी बात” करने वाला नेता बताया था. हालांकि यह किसी सर्वे या सूची का हिस्सा नहीं था. उस समय अमेरिका के व्हाइट हाउस की ओर से जारी किया गया बयान देश विदेश के तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इससे पहले भी पिछले साल ये वायरल क्लेम सोशल मीडिया पर मौजूद था. उस समय पीएम नरेंद्र मोदी की जगह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिया गया था. फैक्ट चैकर ऑल्ट न्यूज ने इस दावे की पोल खोली थी.
अमनप्रीत कौर